तहसीलदार क्या होता हैं व तहसीलदार कैसे बने

 

तहसीलदार क्या होता हैं व तहसीलदार कैसे बने


आज का हमारा आर्टिकल तहसीलदार बनने के बारे में है आज हम आपको बताने वाले है की तहसीलदार क्या होता है और तहसीलदार कैसे बनते है इसके लिए क्या क्या योग्यता होनी जरुरी है व इसकी चयन प्रक्रिया किस प्रकार से रखी गयी है इन सब के बारे में आज हम विस्तार से आपको बताने वाले है.
अक्सर सभी लोगो का सपना होता है की वो सरकारी नौकरी प्राप्त करे पर इसकी जानकारी ना होने के कारण कई लोगो का सपना पूरा नहीं हो पाता जैसे की कई लोगो का सपना तहसीलदार बनने का है पर बहुत से लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो आज हम आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी हिंदी में बता रहे है ताकि आपको पता चल सके की आप किस प्रकार से तहसीलदार बन सकते है.






तहसीलदार कैसे बने? How to Become Tehsildar in Hindi--

यदि आप तहसीलदार बनना चाहते हैं तो आपको मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होगी। साथ ही, आपके अंदर तहसीलदार पद के प्रति लगन और रूचि होनी चाहिए।

अगर आपके अंदर तहसीलदार की नौकरी के लिए लगन होगी तभी आप अपने लक्ष्य पर फोकस कर सकते हैं। फोकस और एकाग्रता के साथ की गई तैयारी आपके लिए अपने लक्ष्य को संभव बना देगी।

तहसीलदार बनने के लिए पहले आपको नायब तहसीलदार के रूप में select होना होगा।

यदि आप नायब-तहसीलदार बनना चाहते हैं तो आपको राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा से गुजरना होगा। यह सिविल सेवा एग्जाम होता है।



तहसीलदार बनने के लिये ‌शैक्षिक योग्यता

तहसीलदार बनने के लिये अभ्यार्थी का ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन  पास होना आवश्यक हैं क्युँकि वो ही अभ्यार्थी तहसीलदार की परीक्षा दे सकते हैं जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया हो अगर आपने ग्रेडुएशन उत्तीर्ण कर लिया हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते है.

तहसीलदार बनने की उम्र सीमा

तहसीलदार बनने के‌ लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 42  वर्ष होनी आवश्यक हैं व ST SC OBC GENERAL सभी वर्गों के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी हैं व नियमानुसार ST SC व OBC वर्गों को उम्र में छूट भी दी जाती है.

तहसीलदार चयन प्रक्रिया

तहसीलदार बनने‌ के लिये  उम्मीदवारों को 3  चरणों से होकर गुजरना पडता हैं इन तीनो चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद आप तहसीलदार बन सकते है.

1. Screening Test ( जाँच परीक्षा )

इसमें आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपको तहसीलदार बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले‌ जाँच परीक्षा से गुजरना पडता हैं इसमे सफल घोषित हुए उम्मीदवार को ही मुख्य परीक्षा के लिये चुना जाता हैं.

2. Main Exam ( मुख्य परीक्षा )

मित्रो जाँच परीक्षा मे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा मे बुलाया जाता हैं ये परीक्षा जाँच परीक्षा से थोडी कठिन होती हैं। व इस परीक्षा मे बैठने वाले सारे उम्मीदवार जाँच परीक्षा पास किये हुए होते हैं इस कारण से ये परीक्षा और भी कठिन हो जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिये काफी मेहनत और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं.

3. Interview ( साक्षात्कार )

जाँच परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों के सामने एक और चरण होता हैं जो की साक्षात्कार है। दोनो परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों साक्षात्कार  होता हैं। इसमे उम्मीदवारों को किसी भी जगह पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं वहा कुछ अधिकारी उम्मीदवार को कुछ सवाल पुछते हैं ऐसे मे  उम्मीदवार उनके सवालो के जवाब किस तरह से देते है‌ इसके आधार पर उन्हैंं सफल‌ घोषित किया जाता हैं.

तहसीलदार की तैयारी कैसे करे (How to Prepare for Tehsildar)

अगर आप तहसीलदार की तैयारी एक लक्ष्य एवं टारगेट के साथ ही, टाइम-टेबल के अनुसार करते है और जो हमारे द्वारा कुछ टिप्स बताए जा रहे है आपके लिए helpful साबित हो सकते है। जो निम्न प्रकार है।

  •  प्रत्येक अभ्यार्थी की उस राज्य से संबंधित इतिहास व भूगोल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, आपको राज्य के सामान्य ज्ञान, इतिहास,भूगोल से संबंधित प्रमाणिक पुस्तकें ही पढ़नी चाहिए।
  • तहसीलदार की एक नागरिक सेवा परीक्षा है जिसमे अभ्यार्थी को उच्च स्तर के आधार पर तैयारी करनी चाहिए।
  • इस परीक्षा में आपको देश की नवीनतम घटनाक्रम तथा अंतराष्ट्रीय की सही जानकारी होनी चाहिए।
  • इसमें आपको प्रति दिन एक दैनिक अख़बार पढ़नें की आवश्यकता है ताकि प्रतिदिन अपडेट रह सकें।
  • यदि आप चाहे तो तहसीलदार के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें भी पढ़ सकते है।
  • आप पुस्तकों के माध्यम से नोट बना कर भी आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते है।
  • तहसीलदार की तैयारी करने के लिए हिंदी विषय को भी पढ़ते रहना चाहिए।
  •  पर्यावाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियों, शब्द रूप, समास आदि बिंदुओं का अभ्यास करते रहें।
  • तहसीलदार की परीक्षा में सफल होने के लिए समय प्रबंधन अत्यधिक महत्व रखता है।
  • इस में आपकी किसी भी विषय की समझने की क्षमता को जांचा जाता है इस लिए अभ्यास अच्छी तरह करें।
  • इस परीक्षा में अभ्यार्थी के सामान्य ज्ञान के स्तर को अच्छी तरह से जांचा जाता है तो अध्यनरत रहें।
  • आपको ध्यान रहे की पुस्तक प्रमाणित होनी चाहिए, अन्यथा गलत जानकारी के कारण निगेटिव मार्किंग हो सकती है।
  • अभ्यार्थी को तहसीलदार बनने के लिए पिछलें कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करता रहना चाहिए।
  • तहसीलदार के रूप में प्रश्नों का स्तर और पैटर्न को अच्छी तरह समझना चाहिए। साथ ही, प्रयास करते रहें।
  • आपको अपना आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखनें की बहुत जरूरत होती है क्योंकि, ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए।
  • तहसीलदार परीक्षा के लिए आपको अच्छे शिक्षक या कोचिंग का सहयोग ले सकते है।
  • इसके अलावा कोचिंग संस्थान से अपनी कमजोरियों का पता लगाकर दूर कर सकते है।
  • मगर तहसीलदार परीक्षा की तैयारी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग या यूट्यूब के आधार पर भी कर सकते है। लेकिन यह सभी तैयारी खुद पर निर्भर करती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Blogging kaise kare